Tata Harrier EV: हाल ही में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में उपभोक्ताओं की भरोसेमंद और पसंदीदा कंपनी ने एक बार फिर आप सभी के लिए कम बजट में बेहतरीन परफॉर्मेंस तथा स्टाइल में प्रीमियम टच देने वाली Tata Harrier EV कार को लांच किया है जो भी उपभोक्ता ऐसी ही SUV तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
कंपनी की ओर से आ रही इस कार में आपको कुछ चुनिंदा स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए हैं जैसे 75kWh बैटरी पैक, ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, 14.5-इंच का Neo QLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, और 622km की ARAI रेंज जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाते हैं।

Tata Harrier EV
कार मे 4.5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, JBL का 10-स्पीकर साउंड सिस्टम, और स्मार्ट की-लेस एंट्री तथा इसी में Android Auto, Apple CarPlay और Amazon Alexa का सपोर्ट भी शामिल है।
डिस्प्ले डिजाइन
कंपनी द्वारा अपनी नई SUV में यंग जनरेशन की पसंद और उपभोक्ताओं की आधुनिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए क्लोज्ड ग्रिल, कनेक्टेड LED DRLs, 19-इंच एयरो अलॉय व्हील्स, EV बैजिंग, सिल्वर स्किड प्लेट्स, डायनामिक बॉडी लाइन्स एलिमेंट्स इसे और भी प्रीमियम और लग्जरी लुक देते हैं इसका लुक ICE वर्जन से मिलता है।
75kWh बैटरी पावर
Harrier EV को ऊर्जा देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 75kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है साथ ही ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी ऑफर किया है जो 504Nm का टॉर्क और 396PS की पावर देने की क्षमता रखती है इसे चार्ज करने के लिए कंपनी की ओर से 120kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर किया जाता है कंपनी क्लेम करती है कि यह SUV 100km/h टॉप स्पीड तथा 490km की लंबी रेंज देने में सक्षम है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी कार में फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में मल्टी-लिंक सस्पेंशन साथ के साथ चारों व्हील में डिस्क ब्रेक और ABS, ESC और ADAS Level-2 का इस्तेमाल किया है इसमें आपको 22 सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 टेरेन मोड्स Rock Crawl, Mud-Ruts, Snow/Grass, Sand और Custom ऑफर किए हैं।
कीमत और EMI
Tata Harrier EV कि भारतीय बाजार में प्रारंभिक कीमत ₹21.49 लाख तय की गई है जिसे मिडिल क्लास उपभोक्ताओं के लिए फाइनेंस विकल्प के जरिए ₹2 लाख की डाउन पेमेंट तथा ₹38,999 की मंथली इंस्टॉलमेंट में दी जा रही है तथा इसे खरीदने के लिए कंपनी की ओर से 9% ब्याज दर पर लोन ऑफर भी दिया जा रहा है।