Royal Enfield Shotgun 650 2025: टू व्हीलर सेक्टर में रॉयल एनफील्ड ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस का प्रदर्शन करने हेतु Royal Enfield Shotgun 650 2025 लॉन्च किया है जो न केवल स्टाइल में बल्कि हाईटेक फीचर्स में भी सभी टू व्हीलर से आगे है आज की युवा पीढ़ी रॉयल एनफील्ड की और अधिक आकर्षित हो रही है उसका कारण केवल इसकी जबरदस्त परफॉर्मेंस और इसका रेट्रो लुक है।
कंपनी द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं के लिए खास का डिजाइन किया है जो माइलेज और नई टेक्नोलॉजी बेस्ड बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं यह बाइक इसके नाम की तरह ही एकदम रॉयल लुक में परफॉर्म करती है साथ ही इसके 648cc इंजन, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 इंच रियर टायर्स इसे और भी आकर्षक बनाते है।

Royal Enfield Shotgun 650 2025
कंपनी द्वारा इस बाइक में बहुत से हाईटेक फीचर जैसे डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, Tripper Navigation सिस्टम, लो फ्यूल इंडिकेटर, ग्लॉस एल्यूमिनियम स्विचगियर्स, एडजस्टेबल लीवर्स और USB चार्जिंग पोर्ट शामिल किए गए हैंShotgun 650 एक ऐसी बाइक है जो स्टाइलिश लुक न्यू टेक्नोलॉजी और राइडिंग कंफर्टेबल का जबरदस्त कोंबो है।
लुक और डिजाइन
बाइक का डिजाइन अट्रैक्टिव, न्यू टेक्नोलॉजी और क्लासिक एस्थेटिक्स पर बेस्ड है जिसमें आपको इसका बॉडी स्ट्रक्चर मॉड्यूलर, स्टाइलिश ग्राफिक्स, सिंगल सीट, डबल सीट, टूरिंग मोड और 18 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर टायर्स, 13.8 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक और रेट्रो टच इसे एक एक प्रीमियम टच देती है जो इसे एलिगेंट लुक देता है।
इंजन और परफ़ोर्मेंस
बाइक को संचालित करने के लिए कंपनी की ओर से इसमें प्रूवन 648cc पैरेलल ट्विन इंजन जो 46.39 bhp की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है इसी इंजन के साथ आपको 5-6-स्पीड गियरबॉक्स का जोड़ मिलता है स्लिप और असिस्ट क्लच की सपोर्ट से लचीली शिफ्टिंग होती है कंपनी क्लेम करती है कि बाइक का 22 kmpl का जबरदस्त माइलेज है।
सस्पेंशन और ब्रेक
आपके आरामदायक सफर के लिए कंपनी की ओर से बाइक में Showa SF-BPF फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन ट्यूब RSU रियर सस्पेंशन तथा इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको बाइक के फ्रंट में 320mm और रियर में 300mm के डिस्क ब्रेक्स के साथ ड्यूल चैनल ABS का सपोर्ट मिलता है।
कीमत और विकल्प
यदि अपने रोजमर्रा के कामों के लिए Royal Enfield Shotgun 650 2025
को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसकी प्रारंभिक कीमत कंपनी द्वारा ₹3.67 लाख तथा ₹3.81 लाख टॉप वैरियंट की कीमत तक जाती है कंपनी द्वारा ऐसे खरीदने के लिए आपको लोन ऑफर तथा EMI विकल्प दिया जाता है इसकी अधिक जानकारी के लिए कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।