बाजार गर्जाने आयी! Royal Enfield Hunter 350 अब 450KM रेंज और जबरदस्त लुक के साथ, चुल्लू भर कीमत में होगी आपकी

Royal Enfield Hunter 350 Price: टू व्हीलर सेक्टर में रॉयल एनफील्ड ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस का प्रदर्शन करने हेतु Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च किया है जो न केवल स्टाइल में बल्कि हाईटेक फीचर्स में भी सभी टू व्हीलर से आगे है आज की युवा पीढ़ी रॉयल एनफील्ड की और अधिक आकर्षित हो रही है उसका कारण केवल इसकी जबरदस्त परफॉर्मेंस और इसका रेट्रो लुक है।

कंपनी द्वारा इस उपभोक्ताओं के लिए खास का डिजाइन किया है जो माइलेज और नई टेक्नोलॉजी बेस्ड बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं यह बाइक इसके नाम की तरह ही एकदम रॉयल लोक में परफॉर्म करती है साथ ही इसके Rebel और Dapper कलर वेरिएंट इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350

कंपनी द्वारा इस बाइक में बहुत से हाईटेक फीचर जैसे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट और Metro वेरिएंट में Tripper Navigation, ड्यूल और सिंगल चैनल ABS वेरिएंट्स शामिल किए गए हैं Hunter 350 एक ऐसी बाइक है जो स्टाइलिश लुक न्यू टेक्नोलॉजी और राइडिंग कंफर्टेबल का जबरदस्त कोंबो है।

रॉयल लुक और डिजाइन

बाइक का डिजाइन अट्रैक्टिव, न्यू टेक्नोलॉजी और क्लासिक एस्थेटिक्स पर बेस्ड है जिसमें आपको इसका बॉडी स्ट्रक्चर कंपैक्ट, स्टाइलिश ग्राफिक्स, सिंगल सीट लेआउट और स्टब्बी रियर एंड, राउंड हेडलाइट्स और रेट्रो टच इसे एक एक प्रीमियम टच देती है जो इसे एलिगेंट लुक देता है।

इंजन और माइलेज

बाइक को संचालित करने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 349.34cc का एयर और ऑयल कूल्ड J-सीरीज इंजन जो 20.2 bhp की ऊर्जा और 27 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है इसी इंजन के साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स का जोड़ मिलता है स्लिप और असिस्ट क्लच की सपोर्ट से लचीली शिफ्टिंग होती है कंपनी क्लेम करती है कि बाइक का 36.2 kmpl का जबरदस्त माइलेज है।

सस्पेंशन और ब्रेक

आपके आरामदायक सफर के लिए कंपनी की ओर से बाइक में फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर मे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन तथा इसके ब्रेकिंग सिस्टम में दो वेरिएंट्स जैसे Metro वेरिएंट आपको बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स और ड्यूल चैनल ABS का सपोर्ट मिलता है तथा Retro वेरिएंट आगे की ओर डिस्क और पीछे में ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS का प्रयोग किया गया है।

कीमत और आकर्षक विकल्प

यदि अपने रोजमर्रा के कामों के लिए Royal Enfield Hunter 350 को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसकी प्रारंभिक कीमत कंपनी द्वारा ₹1,49,900 तथा ₹1,81,750 टॉप वैरियंट की कीमत तक जाती है कंपनी द्वारा ऐसे खरीदने के लिए आपको लोन ऑफर तथा EMI विकल्प दिया जाता है इसकी अधिक जानकारी के लिए कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

OnePlus को टक्कर देगा! Tecno का 180MP DSLR कैमरा, 6800mAh की बैटरी और प्रीमियम लुक वाला Camon S1 Pro स्मार्टफोन

साइकिल की कीमत में मिलेगी Honda का 90kmpl वाला तगड़ा माइलेज और 125cc इंजन से लैस Activa Hybrid Scooter सस्ते दामों में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top