राइडर्स की पहली पसंद बना Honda X-ADV 750 स्कूटर! 745cc इंजन, 5 इंच डिजिटल डिस्प्ले और 27.77 kmpl तक का माइलेज।

Honda X-ADV 750: अगर आप भी अपने लिए कम बजट में एक दमदार और स्टाइलिश स्कूटर लेने की सोच रहे हैं लेकिन बजट की चिंता है तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि Honda कंपनी के द्वारा क्लासिक विरासत और आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ, मार्केट में अपनी लोकप्रिय बाइक हौंडा 750 को लांच कर दिया है। अब आप हौंडा के इस स्कूटर को केवल ₹23,000 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे यह मार्केट की सर्वश्रेष्ठ क्लासिक डिजाइन वाला स्कूटर है जो युवाओं का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है इसके साथ पूरी स्टील फ्रेम का सपोर्ट मिलता है और काफी सारे कनेक्टिविटी के फीचर्स भी दिए गए हैं अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी नीचे डिटेल्स में दी गई है।

Honda X-ADV 750

Honda X-ADV 750

हौंडा के इस स्कूटर को SUV के डिजाइन पर बेस्ड लुक में तैयार किया है इसमें आपको शार्प बॉडी लाइन्स, ट्विन LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ 7 इंच फ्रंट और 15 इंच रियर वायर-स्पोक व्हील्स, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, डायमंड ट्यूबलर स्टील फ्रेम जैसी सुविधा दी जाती है जो स्कूटर को प्रीमियम फील देती हैं।

कनेक्टिविटी के फीचर्स

स्कूटर की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 5 इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले जो Honda RoadSync के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है साथ ही क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, चार राइडिंग मोड्स (Standard, Rain, Sport, Gravel), 22 लीटर का अंडर-सीट, USB-C चार्जिंग पोर्ट और LED लाइटिंग भी शामिल हैं।

इंजन तथा तगड़ी परफॉर्मेंस

स्कूटर को संचालित करने के लिए इसमें 745cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन जो 57.8 bhp की पावर और 69 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है यह इंजन 6-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन जो ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों मोड्स को सपोर्ट करता है कंपनी क्लीन करती है की इसकी 168 kmph की लंबी रेंज तथा 27.77 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

सस्पेंशन और ब्रेक

X-ADV 750 स्कूटर में फ्रंट में 41mm USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन जो एडजस्टेबल प्रीलोड सुविधा तथा ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट में 296mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक्स जो ड्यूल चैनल ABS जो को सपोर्ट करता है स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है।

कीमत और ऑफर्स

अगर आप भी इस Honda X-ADV 750 स्कूटर को लेना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹11.90 लाख रखी गई है एवं फाइनेंस प्लान के साथ न्यूनतम 23,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर इस स्कूटर को घर ला सकते हैं इसके पश्चात 9% इंटरेस्ट रेट पर बची हुई राशि लोन के द्वारा ऑफर की जा रही है और हर महीने ₹6000 मंथली इंस्टॉलमेंट देकर आप इस स्कूटर को अपना बना सकते हैं।

लॉन्च होते ही Ather Energy 450X स्कूटर पर ग्राहकों ने मारी झपट, 161 किमी की IDC रेंज, 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और 90km/h की रफ्तार में

अब टैक्स फ्री हो गई MG Comet EV…! 230 किमी की रेंज, जबरदस्त फीचर्स और ₹1 लाख का डिस्काउंट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Icon Join Now
Scroll to Top