Daikin 1.5 Ton AC: यदि आप भी गर्मी से परेशान होकर इसका रामबाण इलाज ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं जो बजट फ्रेंडली और बिजली की खपत कम करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Daikin कंपनी ने अपना नया पोर्टेबल AC भारतीय बाजार में पेश किया है जो आपको किफायती दामों पर मिलेगा यदि आप भी Daikin 1.5 Ton AC को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसकी जानकारी आपको आर्टिकल में नीचे मिलेगी।
आपको बता दे की पोर्टेबल AC के साथ आपको कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स का स्मार्ट डिजाइन वाले मॉडल मिल जाते हैं कंपनी द्वारा इसमें पोर्टेबल फीचर्स ऑफर किया है जो इसे किसी भी कमरे में आसानी से फिट करने में तथा यदि आप किसी किराए के कमरे या घर में रहते हैं तो यह बिना किसी तोड़फोड़ के उपयोग किया जा सकता है।

Daikin 1.5 Ton AC
Daikin कंपनी की ओर से दिए जा रहे स्मार्ट पोर्टेबल एयर कंडीशनर जो आपके बजट फ्रेंडली पॉकेट में फीट बैठता है इसमें आपको 5.28kW कूलिंग कैपेसिटी, Dew Clean टेक्नोलॉजी, और एक सशक्त इन्वर्टर कंप्रेसर ऑफर किया जाता है जो आपके स्मार्ट एक को लग्जरी लुक देता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
कंपनी की ओर से आने वाले इस AC में LED पैनल डिस्प्ले का सपोर्ट देते हैं जो पावर कंजम्पशन, सेट/रूम टेम्परेचर और ऑटो एरर कोड की रियल टाइम जानकारी देता है इसका डिजाइन ऐसे डिजाइन किया गया है जो आसानी से घर के इंटीरियर के साथ मैच कर लेता है।
वारंटी और परफॉर्मेंस
AC के साथ 1 साल की वारंटी, PCB पर 5 साल की, तथा 10 साल की वारंटी कंप्रेसर पर दी जा रही है इसमें आपको Dew Clean टेक्नोलॉजी, ऑटो रिस्टार्ट, टर्बो मोड, स्लीप मोड और ईकोनो मोड ऑफर किया गया है पर्यावरण के प्रति अनुकूल व्यवहार रखने के लिए R32 ग्रीन रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल हुआ है।
कीमत और उपलब्धता
यदि आप भी Daikin 1.5 Ton AC को खरीदने की योजना बना रही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसकी प्रारंभिक कीमत ₹45,989 बताई जा रही है जिसे आप सिर्फ ₹5000 की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं, बात करें इसकी उपलब्धता की तो यह ऑफलाइन स्टोर तथा ऑनलाइन ई-कॉमर्स पर मिल जाता है।