Havells Portable AC: यदि आप भी दिनों दिन बढ़ती गर्मी से परेशान हो गए हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Havells ने अपने Portable AC के साथ गर्मियों में ठंडक का एहसास कराया है वर्तमान के समय यहां पोर्टेबल एसी आपको बहुत ही किफायती दामों में मिल रहा है यदि आप भी इस गर्मी से परेशान है तो यह पोर्टेबल एसी आपकी पहली पसंद बन सकता है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं बढ़ती गर्मी को देखते हुए कई सारी प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां अपने सेगमेंट में ऐसी को भारतीय बाजार में पेश कर रही है इसी सीरीज में Havells ने अपना पोर्टेबल एसी पेश किया है यदि आप भी इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज का हमारे आर्टिकल आपके लिए भी है फायदे में साबित होगा।

Havells Portable AC
कंपनी क्लेम करती है कि इस एक में आपको 1 टन की कूलिंग पावर दी गई है जो 100 स्क्वायर फीट बड़े कमरे को ठंडा करने की क्षमता रखता है कंपनी द्वारा इस ऐसा डिजाइन किया है जो कहीं पर भी आसानी से इंस्टॉल किया जा सके तथा एक कमलेश दूसरे कमरे तक ले जाने के लिए 360° घूमने वाले कैस्टर व्हील्स भी ऑफर किए हैं।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
पोर्टेबल एसी में टॉप एयर थ्रो, ऑटो स्विंग, स्मार्ट LED डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोसिस, ऑटो रीस्टार्ट, स्लीप मोड, Blue Fin Coils और 100% इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी कुलिंग परफॉर्मेंस और मेंटेनेंस को मैनेज रखता है।
ऊर्जा और परफॉर्मेंस
कंपनी की ओर से आ रहे ऐसी मे R-410A रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल किया गया है जो पर्यावरण के प्रति अनुकूल व्यवहार तथा जबरदस्त कूलिंग देने में सक्षम है 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ में बिजली की खपत में कम करता है ऐसी बिना आवाज के चल कंपनी की ओर से 3450W की कूलिंग पावर और 52 dB का नॉइस लेवल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
कीमत और वारंटी
यदि आप भी Havells Portable AC को खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्रारंभिक कीमत ₹32,000 बताई जा रही है तथा कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर में आप इसे ₹28,000 मैं खरीद सकते हैं इसके साथ आपको 7 साल की वारंटी भी दी जाती है इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।