Luminious Inverter and Battery Combo: बढ़ती बिजली कटौती की समस्या से हर कोई परेशान होता है खासतौर पर गर्मी के मौसम में तो बिना बिजली के रहना बेहद मुश्किल है लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए Luminious कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए RC18000 150AH ट्यूबुलर बैटरी वाला Luminious Inverter and Battery Combo भारतीय बाजार मे पेश किया है।
कंपनी की ओर से आ रही इनवर्टर में आपको बहुत से स्पेसिफिकेशन फीचर्स ऑफर किए गए हैं जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं जैसे LCD डिस्प्ले और प्योर साइन वेव टेक्नोलॉजी को शामिल किया है यदि आप भी इसे खरीदने का सोच रहे है तो इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे दी गई है।

Luminious Inverter and Battery Combo
इनवर्टर की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें आपको बहुत से स्मार्ट फीचर्स ऑफर किए है जैसे LCD डिस्प्ले जो बैटरी स्टेट्स और बैकअप की रियल टाइम इंफोरमेसन देता है इसमे आपको एक बैटरी सेटअप ऑफर किया है जो ट्यूबुलर व फ्लैट प्लेट दोनों बैटरी को सपोर्ट करते है।
बैटरी परफ़ोर्मेंस
लंबे समय तक इनवर्टर का इस्तेमाल हो सके इसलिए इसमे आपको RC18000 150AH ट्यूबुलर बैटरी ऑफर किया है जो हाई एसिड वॉल्यूम और मजबूत स्पाइन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है आपको बता दे की यह बैटरी लगातार 5 घंटे का बैकअप प्लान ऑफर करती है।
इनवर्टर की परफॉर्मेंस
कंपनी क्लेम करती है की यह बिजली जाने पर आटोमैटिक ऑन हो जाता है जो आपके घर के पंखे, लाइट्स, टीवी, चार्जिंग और किचन के छोटे मोटे बिजली उपकरणों को सुरक्षित रूप से उन्हे बिजली देता है जो इसे उपभोक्ताओ के बीच और भी अधिक लोकप्रिय बनाता है।
कीमत और खरीदी
बात करे Luminious Inverter and Battery Combo की कीमत की तो भारतीय बाजार मे इसकी प्रारम्भिक कीमत ₹18,000 तय की गई है जिसे आप मात्र ₹3,000 की डाउन पेमेंट तथा ₹2,000 की मासिक किस्त के जरिए इसे खरीद सकते है आर्टिकल मे दी गई जानकारी सोशल मीडिया स्त्रोतों से ली गई गई।