Patanjali BLDC Fan: बढ़ती गर्मी मैं सभी अपने लिए कैसा विकल्प ढूंढते हैं जिसमें बिजली की खपत कम और मेंटेनेंस कम करना पड़े इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पतंजलि ने मिडिल क्लास फैमिली के लिए BLDC Fan को लांच किया है यह फैन केवल ठंडी हवा ही नहीं बल्कि 50% तक बिजली की खपत कम करता है और हमारे बिजली के बिल में कमी लाता है।
BLDC Fan मौसम में एक ऐसा विकल्प है जूना केवल गर्मी से छुटकारा देता है बल्कि बिजली की बचत भी करता है पतंजलि द्वारा इसका डिजाइन मजबूत, जबरदस्त फीचर्स और सस्ते दामों में मिडिल क्लास फैमिली को आसानी से उपलब्ध हो सके यदि आप भी अपने घर के लिए एक ऐसा फैन खोज रहे हैं जो कम दामों में अच्छा परफॉर्मेंस दे तो यह फैन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

Patanjali BLDC Fan
पतंजलि के इस फैन के साथ आपको कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं जैसे रिमोट कंट्रोल, जिससे आप कमरे के किसी भी कोने से इसकी गति घटा-बड़ा तथा फैन को ऑन/ऑफ कर सकते हैं, तीन स्पीड मोड के साथ रिवर्स रोटेशन जिसे सर्दियों की मौसम में ठंडी हवा को गर्म हवा में बदल सके साथ ही इसमें हर घंटे में फैन की रफ्तार को काम करने के लिए स्मार्ट डिक्रीज मोड का उपयोग किया गया है।
बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन
BLDC Fan डिजाइन बहुत ही साधारण और नई टेक्नोलॉजी के अनुसार निर्माण किया गया है जिसमें 1200mm का ब्लेड स्वीप साइज जो कैमरे की कोने-कोने में हवा पहुंचने की क्षमता रखता है इसका एंटी-कोरोसिव एल्यूमिनियम बॉडी और ब्लेड इसे लंबे समय तक मजबूत बनाए रखता है साथ ही आपको बता दे कि इसका कलर वेरिएंट व्हाइट और ब्राउन जैसे दो स्टाइलिश कलर विकल्प के साथ घर के इंटीरियर से आसानी से मेल खा लेता है वजन में हल्का होने के कारण इसका इंस्टॉलेशन करना भी बहुत आसान होता है।
बिजली बचत और परफॉर्मेंस
पतंजलि कंपनी ने इसमें ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो बाकी फैन के मुकाबले 50% तक बिजली की खपत कम करने में मदद करता है यह BLDC Fan मात्र 28W बिजली का उपयोग करता है और 220 CMM से हवा को पास करता है तथा पंखा चलते समय या कोई भी आवाज नहीं करता है।
कीमत और ऑर्डर
यदि आप भी अपने घर के लिए Patanjali BLDC Fan को खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसकी प्रारंभिक कीमत ₹2,860 कंपनी द्वारा तय की गई है साथी आपको बता दे कि यदि इसकी राशि का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको ₹499 का डिस्काउंट दिया जाता है इसकी अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
108MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और 7900mAh बैटरी वाले Realme के 5G फोन पर मिल रहा कंटाप डिस्काउंट