अब सिर्फ ₹1500 की इतनी सी EMI में TVS XL 100 स्पोर्टी मापेड! 85 kmpl माइलेज के साथ सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम…

TVS XL 100: भारत मे उपभोक्ता हमेशा अपने लिए एक ऐसे टू व्हीलर व्हीकल की खोज मे रहते है जो सस्ता, टिकाऊ और बेहतरीन परफ़ोर्मेंस देता हो TVS मोटर्स ने इन्ही बातों को ध्यान के रखते हुए अपनी मॉपेड को एक नए अंदाज मे और फीचर्स के साथ भारतीय आटोमोबाइल सेक्टर मे लांच किए है।

TVS XL 100 के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको बेहतरीन कलर वेरिएन्ट, i-Touch स्टार्ट टेक्नोलॉजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ETFi टेक्नोलॉजी के साथ 99.7cc का इंजन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है तो आइए जानते है इसके सभी फीचर्स के बारे मे।

TVS XL 100

बात करे इसकी डिजाइन की तो इसमें आपको सिंपल और यूज़र फ्रेंडली लुक देखने को मिलता है जिसमे मिंट ब्लू, सिल्वर, ब्राउन और रेड कलर ऑप्शन, बॉडी स्ट्रक्चर हल्का जो हर उम्र के उपभोक्ताओ के लिए सुविधा जनक होता है 787mm की उची सीट और ग्राउंड क्लीयरेंस 158mm ग्रामीण सड़कों के लिए अच्छा और उपयुक्त विकल्प है।

स्मार्ट फीचर्स

इसकी परफ़ोर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमे आपको i-Touch स्टार्ट टेक्नोलॉजी जो बिना किसी आवाज के चालू हो जाती है, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, बड़ा फ्लोरबोर्ड, कैरी हुक और मजबूत रियर ग्रिल के साथ ETFi टेक्नोलॉजी जो इसकी माइलेज परफ़ोर्मेंस के साथ स्टार्टिंग और ड्राइविंग परफ़ोर्मेंस को बेहतर बनाते है।

इंजन और परफ़ोर्मेंस

मापेड को ऊर्जा देने के लिए कंपनी ने इसमे आपको 99.7cc का 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन ऑफर किया है जो 4.4 PS की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है साथ ही यह सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को को सपोर्ट करता है बात करे इसकी माइलेज की तो यह 85 kmpl का माइलेज तथा 60 kmph की टॉप स्पीड दी जाती है।

ब्रेकिंग सिस्टम

XL 100 मे सुरक्षा के तौर पर इसमे आपको दोनों पहियों मे आपको ड्रम ब्रेक्स के साथ सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है तथा स्मूथ राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया है जो कच्ची-पक्की सड़कों के लिए अच्छा विकल्प बनाता है।

कीमत और विकल्प

TVS XL 100 की भारतीय बाजार मे प्रारम्भिक कीमत ₹44,999 ठ की गई है साथ ही आपको बता दे की इसकी टॉप वेरिएन्ट की कीमत ₹59,401 बताई जा रही है आपको बता दे आप इसे ₹10,000 की डाउन पेमेंट तथा ₹1500 लो मासिक किस्त मे खरीद सकते है मापेड से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया स्त्रोतों से ली गई है।

कम बजट में भौकाली ऑप्शन! ₹4,999 में प्रीमियम Electric Cycle, 200 Km रेंज और फास्ट चार्जिंग का दम

सिर्फ ₹3,000 मे मिलेगा Luminious Inverter and Battery Combo जानिए इसके दमदार फीचर्स और भरोसेमंद बैकअप प्लान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Icon Join Now
Scroll to Top